#1How you trapped in big Billions Day?

#1How you trapped in big Billions Day? आईए आज हम समझते है की कंपनियां कैसे big billions of days trapped में कैसे ? फसाती है आम जनता को और जनता फस भी जाती है। कैसे?

1) क्या कोई कंपनी अपना loss चाहेगी ?

2)Company ऐसा क्यों करती है ?

3)क्या इससे कंपनियां का profit भी होता होगा ?

4) कम्पनी कैसे 1 से 2 लाख के फोन को 50 से 60 हजार रूपए में बेचती है ?

5) हम इस trap में कैसे फस जाए है ?

आखिर ऐसे कई सवाल हमारे मन में कभी न कभी जरूर उठा होगा लेकिन उस पर हम सोचते भी नही टाल देते है ।लोग सोचेंगे क्यों? कहते है इससे हमे क्या मतलब हमे तो अपने फोन से मतलब है जो की हमे 2 लाख के बजाय 50 हजार में मिल रहा है ।लेकिन ये सोचने वाली बात है न company ऐसा क्यों कर रही ही क्या इसमें को कम्पनी का लॉस नही होता होगा आखिर ये देती कैसे है चलिए इसी हम विस्तार में समझते है ।

  1. 1)क्या कोई  कम्पनी अपना loss चाहेगी?

अगर कोई व्यक्ति अपनी कम्पनी शुरू करता है तो उसका direct or indirect purpose यही होता है की profit और बिना profit के ,कोई भी  organization हो या कम्पनी आगे बड़ ही नही सकता ।ऐसे में कम्पनी हमे आधे से भी कम दाम में कैसे फोन देती है ? हमारा मुद्दा ये है….अगर कोई भी profit नही कर रही है तो वो आगे कैसे बड़ रही है ,इसका सीधा साधा यही मतलब यही होता है की कुछ न कुछ अंदर से बाहर गलत ज़रूर होता होगा इसलिए कोई भी कभी भी अपना माल loss me नहीं बेचेगा।#1How you trapped in big Billions Day?

2) कम्पनी ऐसा क्यों करती है ?

कोई भी कम्पनी हो उसका कुछ  न कुछ माल खराब हो ही जाता है या हम उसे कह सकते है की बचा हुआ माल जो काफी दिन बिक नही रहा है ।अगर वो बचा रहेगा तो कम्पनी का पैसा फसा ही रहेगा उससे company का लॉस ही होता है क्योंकि हर साल उसकी value कम ही होती रहती है ।

ऐसे में कम्पनी अपना बचा हुआ बेचने के ऐसे सेल्स लगा देती ।ऐसे में smarts phone में company कुछ न कुछ modification करके सेल में लगा देती है ।लोग सोचते है की इतने expensive phone सस्ते में मिल रहा है तो कोई भी क्यों न लेगा ।ऐसे ही सभी smarts phones की कंपनी अपना बचा हुआ माल या retired माल में कुछ अलग करके सेल्स में लगा देती है और बिक भी जाता है ।

3)क्या इससे  company का profit भी होता होगा ?Big billion trap

ऐसे में जो बड़ी बड़ी companies के पास करोड़ का माल बचा हुआ होता ।इससे कंपनी को लॉस होता है लेकिन वही जब उसमे कुछ पैसे खर्च  करके कुछ modification करके company मार्केट में फिर से launched कर देती और Coustmer बड़े मजे लेते है ऐसा में company का लॉस  भी नही होता क्योंकि company अपने पुराने या बचे हुए माल को repair करके,उसके नए रूप लाकर फिर से मार्केट में बेच देती है ।ऐसे में companies का कोई loss नही होता है बल्कि वो profit ही market से कमा कर जाती है।

4) company कैसे 1 से 2 लाख वाले फोन को 50 हजार में बेचती है ?

कोई भी कम्पनी हो उसका पुराना स्टोक ज़रूर होता हैं , पिछले साल कुछ फोन बच जाते है कंपनीज उनको सेल्स में लगा देती है ऐसे में आम जनता  यही सोचती है ,पिछले साल का फोन तो है , ही पुराना थोड़ी होगा और उपर से सस्ते में भी मिल रहा है  ऐसे customer की भीड़ इसकी website बहुत ज्यादा हो जाती है ऐसे से कम्पनी वाले अपने सर्वर को down कर देते है ,इनमे में कुछ गिने चुने लोग ही इससे खरीद पाते है ,उसका बाद ये sever down करके फिर कुछ दिन बाद server सही कर देते है ।

इसके बाद 10 से 20 हजार रुपए बड़ा देते है ,ऐसे आम जनता सोचती है ,जैसे 50 हजार वैसे 10 से 20 हजार और जाएगा,यही सोच कर आम लोग खरीद लेते है। ऐसे में कम्पनी का बचा हुआ माल भी बिक जाता है और profit भी थोड़ा बहुत कमा लेते है ।आप सोचिए जरा किसी चीज को ख़राब होने से बेहतर है की उससे थोड़े बहुत पैसे कमा लेना।

5)हम इस trap में कैसे फस जाए है ?

हम इस trap में इस तरह से फस जाते है हमे पता भी नही चलता और उन्हें हम अपने जेब से पैसे निकाल कर दे भी देते है । ऐसे में ये companies आपके favorite actor या actress से advertisement करवाते है ,जो भी अभिनेता या अभिनेत्री को पसंद करते है उनके कहने पर आप ,उनके माल को big billions days में लेते है ।इसी वजह आप लोग भी उनके चिकनी चुपड़ी बातो में आ जाते है ,वो उस बचे हुए माल को big billions days में इतने अच्छे से , आप उन विश्वास करे ,और उनको तो अपना माल बेचे से मतलब है ।

ऐसे में आप लोगो का सही चुनाव , आपका मूल्य पैसा को बचा सकता हुआ।आपका धन आपके आपके लिए आपके जीवन में बहुत मूल्यवान है कृपया इसे वर्थ न करे गलत जगह।#1How you trapped in big Billions Day?

ऐसे ही टेक से जुड़े रहने के लिए इस पेज को follow कर लेhttp://: https://ashishguptaallahabadi.com/oppo-x7-ultra-7-for-ms-धोनी

 Read more Flipkart big billion days sale iphone 13 – Search Shopping (bing.com)

आपका बहुत बहुत धन्यवाद

जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम

 

Leave a Comment