Smarts phones No cost EMI trapped scam.

Smarts phone EMI trapping scam,  राम राम🙏 दोस्तो आज कल सारी smarts phones companies हर दिन या हफ्ते नए नए अपने smarts phones launch करती रहती है ,कोई बजट में होता तो कोई mid में होता है ,तो कोई काफी expensive or premium होते हैं।companies जितने भी smarts phones launch लगभग सभी के एक जैसे ही होते है 10 हजार का हो या फिर 2 लाख हो , लेकिन उसके qualitiy और experience में फर्क होता  हैं ।

Value for money वाले smarts phones आपको mid range वाले में देखने को मिल जायेगा ।हालांकि पहले 20,000 तक mid range में बढ़िया smarts phones मिल जाते थे ,अभी भी मिल जाता है लेकिन अब option कम हो गए हैं ।अब आपको 30,000 mid range वाला फोन बढ़िया ये मिल जायेगा जो की value for money रहेगा। इसलिए कहा जाता है mid range वाला आपका पैसा वसूल देता है ,आपको premium वाला features देता है जो मैने smart phones मे देखने को मिलता है ।mid range or expensive smarts phones में थोड़ा सा फर्क होता है वो है experience का,expensive smart phones आपको ज्यादा experience देते है ,compare to mid range . expensive smarts phones के experience और quality improve करके और थोड़े थोड़े features add करके आपको देता है ,और आप इसी के पैसे भी pay करते हैं ,एक पैसा देना और एक होता EMI के trap में,जिसमे आप अपने पैसे को छोटे छोटे टुकड़ों में देते है EMI (Equated Money Installment).

इसका मतलब ये नही हुआ की EMI हर बार आपको फसाती हैं।इसको मैं आपको एक example से समझाता हूं जैसे की आप एक coustmer है मैं owner हु flipkart हो गया ,Amazon हो गया ऐसे बहुत सारे।आपने वेबसाइट पे एक अच्छा प्रीमियम smarts phones dekha लेकिन आपका बजट उतना नही है ,आपको मैं ऑफर देता हु (flipkart, Amazon) की आप अभी कुछ पैसे देदीजिये उसके बाद आपके बैंक account से monthly basis पे कटता रहेगा ।अपने कह कहा ठीक है ।

जब aa EMI कराते हैं,तो आपसे ये नही बताया जाता की आपको बैंक को भी कुछ charge देना पड़ता है,ये owner आपसे से छुपाते है ।ऐसे में No cost EMI scam की तरह काम नही करता है ।No cost सुनते ही लोगो के दिमाग यही आता है की आपका जितने का फोन है उतना ही आपको देना पड़ेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ,जब आप plan choose करेंगे की हमे कितने वाला plan हमारे लिए better रहेगा और हमारे सैलरी पे कोई फर्क भी न पड़े।

No cost EMI on only  smarts phone ऐसा क्यों?

हमारे मन में कई बार ये सवाल आते है की No cost EMI सिर्फ smarts phones पर क्यों लगता है? और कई चीज पर जैसे car हो गई ,घर हो गया ये सब क्यों No cost EMI क्यों नहीं मिलते ।चलिए इन्ही कई सारे सावल के जवाब को ढूंढते है ।

घर ,property,car etc बहुत सारी चीज़ें है जो EMI पर मिलती है लेकिन उसमे से एक smarts phones ही है जो No cost EMI पर comapny देती है ।जैसे की सभी लोग जानते है की आज के दौर में एक smarts phones का होना आपका स्टेट्स को देखता है और एक अच्छे smarts phones का होना ,आपका एक अच्छा status और अमीर होना देखता है ।इसी अमीर दिखावे के चक्कर में लोग महगे महंगे smarts phone खरीद लेते है ।केवल अमीर देखने के चक्कर में न की अमीर होने के चक्कर, ऐसे में लोग आज दिखावे के चक्कर में खुद को कर्ज में डूबा लेते है ।जिससे इनकी आर्थिक परिस्थिति खराब हो जाती है ।ऐसे में बेहतर यही की अपने बजट में फोन ले वो बेहतर है आपके लिए न की कंगाल होना ।इसी चीज को कोई भी smarts phones की company बहुत अच्छे से जानती ही लोगो को अमीर देखना ज्यादा अच्छा लगता है बजाए अमीर होना ।इसलिए smarts phones companies आपको No cost EMI par देती है ।

ऐसे technology से जुड़े रहने के लिए मुझे follow कर ले ,आपका बहुत धन्यवाद!

जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 🇮🇳

Leave a Comment