Motorola Edge 50 fusion unboxing
आपने motorola के बारे में तो जरूर ही सुना होगा । ये अपने खास एवम अहम features के लिए जाना जाता हैं ।Moto Edge 50 fusion unboxing इसमें आपको सबसे खास जो देखने को मिलता है फालतू की चीज न होना , motorola यही खासियत उससे हर ब्रांड से अलग बनाती है ।
बीते पिछले कई सालों में motorola ने बहुत सारे बदलाव किया अपने smarts phones को लेकर लेकिन इस साल जो इसमें बदलाव किया है वो काफी बेहतर है पिछले कई सालों के बदलाव से और ज्यादा प्रभावित भी है ।
अगर ऐसे ही बदलाव होते रहे तो ये comapny Motorola top 5 companies में आ जाएंगी ।आपको क्या लगता हुआ हमे comment में जरूर बताएं ।
Motorola Edge 50 fusion
Motorola ने इसमें इतने भर – भर के features दिए हैं की इसके प्राइस में काम पड़ जाएगा । Motorola ने इसका price मात्र ₹ 21,000 रखा है लेकिन ये आपको offers में ₹ 20,000 तक देखने को मिल जाएगा ।
Moto Edge 50 fusion unboxing
जैसे ही आप motorola Edge 50 fusion का डिब्बा खोलेंगे , आपको एक बेहतरीन खुशबू से मुलाकात होगी , जो इसकी opening खुशबू से करता हैं । ऐसे में जब आप उस motorola के डिब्बे को खोलेंगे उसकी आती हुई खुशबू आपको अपना दीवाना बना लेगी ।
Packing को खोलते ही 68 W का दमदार चार्जर का दर्शन होगा जिसके साथ type C का data cable भी रहता हैं । इसमें एक transparent cover जो 180 degree तक मुड़ने की ताकत रखता है । कुछ document 📄 के साथ आपका पिन (sim card tool) भी उसी में रहता हैं ।
Reality में ये फोन इतना अच्छा है packaging में good , looking में good , over all सब चीजों best हैं।
Design
Design की बात करे तो काफी खूबसूरत design , हाथ में लेते ही आपको ऐसा feel होगा की कुछ premium आपने हाथ में पकड़ा हुआ हैं ।
- Phone के पीछे back में वैगन leather , आपके feel in hand का experience में चार चांद लगा देती हैं । 3D Display or curved Display में ये फोन काफी exclusive लगने लगता हैं । इतना हल्का weight इसका की पता ही नही चलता की हाथ में कुछ है भी । 177 ग्राम से लेकर 178 ग्राम इतना हल्का सच में सबसे अलग है ।
Build Quality
Motorola ने इसमें protections को लेकर बहुत सतर्क हैं , ऐसे में इसमें Gorilla glass 5 version की protections देता है । अगर 1 या 2 मीटर उपर से गिरता भी है , इसका कुछ भी नही होने वाला ।
- 6.67 FHD + 144Hz poled का display amazing रूप में निखार आता हैं , 1600 nits का peak brightness जो रात में दिन वाला experience दे, ऐसा दिया है Motorola ने ।
Specifications
चलिए इसके specifications के बारे में बात तो motorala edge 50 fusion में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 का processor काफ़ी धाकड़ बना देता है ।
- 8 GB RAM 156 GB इसका price बड़े वाले से थोड़ा कम है मात्र ₹20,999 और 12 GB RAM 256 GB इसका बड़ा version है ₹ 22,999 देखने को मिलता हैं
- Antutu score के बारे बात करे तो 6 लाख 12 हजार से 6 लाख 15 हजार तक मिल जाता हैं , को आपके फोन के लिए बहुत ही अच्छा है ।
- Battery की बात करे 5,000 mAh की दमदार बैटरी , 68 W के सुपर फास्ट चार्जर के साथ , एक दिन तो आराम से चल ही जाएगा और थोड़ा कम इस्तेमाल करेंगे तो 1.5 दिन तक जरूर चल जाएगा ।
Gaming
Medium to high settings पर आप कोई भी गेम PUBG, FREE FIRE , COD और बहुत सारे गेम्स games मक्खन की तरह चलते है । Back में वैगन leather की वजह से heat भी काम होती हैं ।
GPU throttle score stability बहुत ही बढ़िया है 80 to 85 % इतने प्राइज में आपको बहुत ही अच्छा score stability देखने को मिल रहा हैं ।
Camera
- Motorola ने जिस हिसाब से fusion pro camera धाकड़ दिया था Pentene skin tone colour के साथ ठीक उसी प्रकार इसमें में दिया गया है । 20 से 25 हजार के फोन में आपको इतना अच्छा कैमरा मिलना मुस्किल होता जाता है ।
- लेकिन Motorola ने motorola Edge 50 fusion में अपना customers experience better बनाने के लिए दिया हैं । 50MP का rare camera और 13 MP के साथ second camera , front camera 32 MP का दर्शन देखने को मिलता हैं ।
- अगर आप इसके photos पर ध्यान देंगे , तो आपको पता चलेगा की हा सच में Motorola पहले से बेहतर हो गया हैं और अपने कैमरा पर अच्छा काम कर रहा हैं ।
Motorola ने तो motorola Edge 50 fusion में features तो भर – भर के दिया है वैसे आपको कौन सा इसका faetures पसंद आया कमेंट में जरूर । चलिए यही पर अंत होता है । ऐसे ही आपके काम की informational blogs आते रहते इस पेज पर , तो फॉलो करना ना भूले ।