Stop becoming fool by smart phones companies

Taught tech
Taught tech

Stop becoming fool by smart phones companies आज ये लेलो,कल ये लेलो इसका  display बहुत अच्छा है , इसकी battery बहुत अच्छी है , इसकी कैमेरा बहुत अच्छा हैं । Stop! what nonsense going Yaar? कंपनी कुछ भी बोल कर आपको बेवकूफ बना रही है ? ये कंपनियां अपना product sell करने के लिए कुछ भी बोलती रहती हैं,आज इसका new version आया है ,अब इसका pro version आयेगा,इसका plus version आयेगा।

आईए हम समझते है ये कैसे हमे पागल बनाती ये कंपनियां अपनी चिकनी बातो में फसा कर ?

जब हम smarts phone खरदीने जाते है ,उसका बारे में हम थोड़ा बहुत research करते है ,जब हम details में जाते जाते तो हमे पता चलता है की कौन सा smart phones ले हम confused हो जाते है ,ये कंपनियां कभी ये फोन launch kar रही हैं कभी ये कर रही है ,हम सोचते है की हम latest smart phones ले लेकिन ऐसे हो ही नही हो  पता उसका reason ये है की हर हफ़्ते या महीने company कोई न कोई नया smarts phone launch  कर ही देती है ।ऐसे में एक latest smart phones की तलाश करना थोड़ा मुस्किल काम हो जाता है ।

Smarts phone की companiya जिस तरीके से अपने नए नए smarts phone को लॉक करती है इतने जल्दी जल्दी इतना जल्दी कोई sector अपना product नही launch करता है ,smarts phone ही एक ऐसा sector है जिसमे हर हफ्ते कुछ न कुछ smarts phone launch होता ही रहता है ।ये देखो इसका नया design iska नया look नया version क्या क्या लॉच करती रहती है कंपनियां। Smarts phones खरीदने के बाद ऐसा लगता है 3 से 4 दिन ये तो पुराना version हो गया हैं।smarts phones ki comapniya bulk में फोन लॉच कर रही हैं।

अब इसमें scam क्या है ये समझते है……?

1) ये वैसे कंपनियों के लिए है जो हर हफ्ते एक न के नया smarts phones launch ही करती रहती है ऐसे में compaines जो पुराने stock के फोन होते है जो लास्टमे एक्स्ट्रा बच जाते है उसमे कुछ modifiaction करके companies फिर से लॉच कर देती है दूसरे प्रोडक्ट के नाम से अंदर की बॉडी वही बाहर से अलग ।कई बार ऐसा भी देखा गया है दो phones  comparison में दोनो के functions, features same ही रहते है । उसका नया नाम देख कर ,नई design दे कर, नया colour दे कर ।हमको लगता है नया फोन आ गया है market में लेकिन आप  जब compariosion करोगे तो same ही मिलेगा दो में एक ही perfomance देखने को मिलता है यही सबसे बड़ा scam है हमे लगता है नया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता।

2) camera scam

ये scam लगभग सभी companiya करती है,मैं आपको एक example से समझता हूं, जैसे कोई भी company अपना फोन लॉच करती है ,मान लेते है की एक 50 MP ,2MP ,1MP , इसको कंपनी ये बोलेगी की 50MP AI triple camera एक आम इंसान के दिमाग में यही चलेगा की 50MP का triple camera मतलब 150MP पूरे फोन में लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता ,वो adds से लेकर हर जगह यही यही लिखेंगे की 50MP triple AI camera, ये scam भी सबसे छुपाया जाता है क्योंकि कंपनी कोई कवाल आपसे जेब से पैसे निकालने से मतलब है ।

3) RAM scam आपने देखा होगा कंपनी देती है 128GB RAM,64 GB RAM और इसके छोटा सा चिपका देंगे 8 GB या 4 GB virtual RAM (RAM booster ,RAM power ,RAM Plus इसके कई सारे नाम से बताया जाता है) भाई इससे बड़ा कोई scam नही है सच में यार मैं litrally बता रहा हु इससे बड़ा tech world में कोई scam नही है ।अब आपको कैसे बतांगे ये कंपनियां अगर मान लेते है की आपके फोन में 6 GB RAM या 6 GB virtual RAM है तो उसके कंपनी आपको ऐसे बताएगी 12 GB RAM यार दिमाग घूम जाएगा  12 GB RAM का सुनते ही लेलेगा लेकिन भाई ये scam सबसे बड़े scam में से एक हैं, और यह दुकानदार की भी गलतियां होती है वो अपने margin के लिए आपको 12 GB RAM ही बताएंगे।

4) Peak brightness Scam

कंपनी आपको बोलती है इसमें इतना 1000nits का brightness भाई ये बिलकुल गलत बोलती है आम इंसान क्या समझेगा, इसके बारे में पूरा यही की पूरे स्क्रीन की बात हो रही है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है वो सिर्फ एक छोटे से स्क्रीन के हिस्से के बात करते है वो भी hd play करते टाइम ।ये भी scam ही है।

5) Over uses of AI

आपने देखा होगा आज के टाइम में हर एक point पे company AI खुद को बताती है जैसे की AI camera 📸 थोड़ा बहुत चीजो को पहचान लेता जैसे की food, animal’s,human, cars etc और भी चीज को पहचान लेता है ।company हर जगह खुद को AI बताते है जैसे की AI powered battery,AI ressistance,AI assistant और भी बहुत सी है।ये AI का जितना usses नही है उतना तो ये कंपनी craze bana देती है ये mostaly सभी company AI का scam करती है।

6) Fake Photo sample कई बार इसे cases पकड़े गए है की कंपनी जो अपने addvestiment में photos लगाती हैं वो fake होती है कुछ companies को छोड़ कर जैसे की samsung,iphone ऐस ही कुछ कंपनी को छोड़ कर ,बाकी बहुत सारी ऐसे scam करती हैं।

ऐसे ही बहुत सारी companies scam करती है ,उनको किसी चीज से मतलब नहीं है उनको बस आपसे पैसे निकलवाने से मतलब रखती है। आप सतर्क रहे उसके लिए आप मेरे पेज को follow कर ले ऐसे ही आपके जरूरत से जुड़ी tech world की knowledge देता रहूंगा।

जय हिंद जय भारत वंदेमातरम 🇮🇳

Leave a Comment